बिहार में चलती ट्रेन से अफसर का अपहरण,ज्वाइन करनी थी ड्यूटी

Purnia hatia kosi expressPurnia hatia kosi express

बिहार : बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की सुबह 9.15 बजे पूर्णिया-हटिया कोशी एक्सप्रेस ट्रेन से नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार पाठक का अपहरण कर पुलिस को चुनौती दी है।बताया जाता है कि बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी रामानंद पाठक के पुत्र दीपक को स्वजनों ने हाथीदह में ट्रेन चढ़ाया। उन्हें गया में योगदान देना था। हथियारबंद अपराधियों ने कोशी से दीपक को जबरन उतार लिया।Screenshot 20240715 155558 Gallery jpgScreenshot 20240715 155558 Gallery jpg

मामले की जांच में जुटी पुलिस – नजाकत को भांपते हुए दीपक प्लेटफॉर्म से खेत की ओर भागने लगे। भागने के दौरान ही फोन से उन्होंने स्वजनों को सूचना दी। इस बीच दीपक का फोन स्विच ऑफ बताने लगा। फोन की सूचना पर अम्बा से उनके स्वजन खुसरूपुर पहुंच जीआरपी और स्थानीय थाना को सूचना दी है।दीपक के चचेरे भाई हरिशंकर पाठक ने बताया कि दीपक शादी-शुदा हैं और उन्हें दो बच्चे हैं। फिलहाल वे छौराही प्रखंड कार्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं। बीपीएससी से वे आरडीओ के लिए चयनित हुए हैं। जीआरपी ने बताया कि दीपक की मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच शुरू की गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp