बिहार : इस वर्ष राज्य के 25 जिलों में 1 से 19 वर्ष के लगभग 4 करोड़ बच्चों को कृमि मुक्ति दवा की खुराक खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य के 25 जिलों के सिविल सर्जन को पत्र भेजकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दूसरे चरण का अभियान अगस्त में चलाने का निर्देश दिया है।
अभियान से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां 31 जुलाई तक सुनिश्चित करने को कहा है। यह अभियान अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और वैशाली जिलों में चलाई जाएगी।
राज्य में प्रतिवर्ष दो चरणों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का चलाया जाता है। पहला चरण फरवरी में होता है, जबकि दूसरे चरण का अभियान अगस्त में चलेगा। इसमें एक से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल दवा की खुराक दी जाती है।