बिहार में चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा, मंदिर में घुसकर चुरा लिए माता के गहने; CCTV में चोरी की वारदात कैद

68fdbb22 74b7 40db 83ec ca12324c5666

बिहार में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। शातिर चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से सामने आया है, जहां चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत में इन दोनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। चोरों ने इस बार भगवान के घर को अपना निशाना बनाया है। बीती रात हरनौत स्थित श्री दुर्गा आराधना मंदिर में घुसकर माता की मूर्ति पर चढ़े महंगे आभूषण को चुरा लिए। चोरी की पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि इसी मंदिर में पिछले 19 जून को भी चोरी की घटना घटी थी। जिसके बाद मंदिर परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। 15 दिनों के अंतराल में दोबारा इसी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। लगातार हो रहे चोरी की घटना से स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।