बिहार में जानलेवा बनी गर्मी: अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की गई जान, लू लगने से मौत की आशंका

heat waveheat wave

बिहार में भीषण गर्मी और लू से लोगों की जान जाने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यभर में अबतक गर्मी से कई लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि अरवल सदर अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की जान चली गई है। भीषण गर्मी और लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

दरअसल, अरवल में हिटवेब के भयंकर प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले का तापमान 44 के भी पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी के इस प्रकोप से लोग तेजी से बीमार पड़ने लगे हैं। सदर अस्पताल में आये पांच मरीजों की मौत हो गई है। लू लगने से मौत की अशांका जताई जा रहीं हैं हालांकि मरीज पहले से कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे।

मृतकों में करवासिन निवासी बाबुराम, जयपुर निवासी पलक, बालूविगहा निवासी कृष्णा, भोजपुर के धेवरी निवासी लालमून देवी और महेंदिया की रहने वाली धनमनिया देवी शामिल हैं। मौत के बाद किसी भी मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। सदर अस्पताल में लू वार्ड बनाया गया है लेकिन मरीजों की संख्या के आगे वह नाकाफी साबित हो रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp