Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में ठगी टॉप पर, अब डिनर के नाम पर 55 सौ रुपये ठगे

ByKumar Aditya

जनवरी 6, 2024 #Dinner scam in patna
20240106 111830 jpg

एक जनवरी को गांधी मैदान स्थित एक बड़े में होटल में डिनर के नाम पर ठगी कर ली गई। होटल का फर्जी साइट बनाकर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 55 सौ रुपये ठग लिये। दरअसल, पीड़ित ने एक होटल में डिनर के लिये गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इसी बीच होटल की साइट और उसका नंबर दिखा।

पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल किया इसके बाद उनसे 55 सौ रुपये की डिमांड की गई। पीड़ित ने उसमें रुपये जमा कर दिये। इसके बाद जब वे होटल में गये तो पता चला कि उनकी बुकिंग नहीं हुई है। बाद में पता चला कि उनसे ठगी हो गई है।

यह बात सामने आई कि जिस होटल की साइट पर उन्हें नंबर मिला वह फर्जी था। इस बाबत पीड़ित ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करवाया है।