बिहार में तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 59.80 प्रतिशत वोटरों ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला EVM में किया कैद

tnnrth48 voting 625x300 07 November 23

लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा का चुनाव हो रहा है. बिहार में सभी सात चरणों में मतदान खत्म हो गए हैं. आज तीसरे चरण की वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया. तीसरे चरण के लिए बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई. मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. जहां पर मतदान हुए उसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.

बिहार की 5 सीटों पर शाम 6 बजे तक 59.80 प्रतिशत मतदान. झंझारपुर में 55.50%, सुपौल में 62.00%, मधेपुरा में 61%, अररिया में 62.50% और खगड़िया में 58 फीसदी वोटिंग हुआ

बिहार की 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान. झंझारपुर में 53.29%, सुपौल में 58.91%, मधेपुरा में 54.92%, अररिया में 58.57% और खगड़िया में 54.35 फीसदी वोटिंग हुआ

बिहार की 5 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.69 प्रतिशत मतदान. झंझारपुर में 42.94%, सुपौल में 48.36%, मधेपुरा में 46.59%, अररिया में 48.98% और खगड़िया में 46.65 फीसदी वोटिंग हुआ

बिहार की 5 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.69 फीसदी वोटिंग. झंझारपुर में 34.94 फीसदी, सुपौल में 38.58 फीसदी, मधेपुरा में 36.84 फीसदी, अररिया में 37.09 फीसदी और खगड़िया में 36.02 फीसदी वोट डाले गए है.

बिहार की 5 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.41 फीसदी वोटिंग. झंझारपुर में 22.39 फीसदी, सुपौल में 25.98 फीसदी, मधेपुरा में 23.31 फीसदी, अररिया में 25.97 फीसदी और खगड़िया में 24.49 फीसदी वोट डाले गए है

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.