Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में नहीं बचेंगे अपराधी : सम्राट चौधरी

ByKumar Aditya

जुलाई 18, 2024
Samrat Chaudhary pc scaled

पटना: बिहार भाजपा की विस्तृत कार्य समिति की बैठक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के सुशील मोदी सभागार में आयोजित की गई। विस्तृत कार्यसमिति की बैठक के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए के स्वरूप का अभिनंदन किया है। बिहार की जनता ने एनडीए को 40 में से 30 सीटें दी है। मोदी पंडित नेहरू के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

उन्होंने कहा कि हमने 2025 के विधानसभा चुनाव में 2010 से अधिक सीटें जितने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान बिहार में बढ़ते अपराध से संबंधित एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एक भी अपराधी नहीं बचेंगे। कल भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की थी और उसमें भी कहा गया है कि अपराध करने वाले एक भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के 48 घंटों के अंदर पकड़े जा रहे हैं।

हमारी पुलिस आज के समय में चुस्त दुरुस्त है, राज्य के सभी हिस्सों में पुलिस कहीं भी 20 मिनट के अंदर पहुंच रही है और अपराध पर अंकुश लगाते हुए लोगों की मदद कर रही है। हमारी पुलिस पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है। उन्होंने अपराध को लेकर विपक्ष के सवाल उठाये जाने पर कहा कि आज सवाल वैसे लोग उठा रहे हैं जिनके पिता जी मुख्यमंत्री थे और सीएम आवास से अपहरण होने वाले लोगों से पैसे वसूले जाते थे।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि राजद कभी माय समीकरण बनाती है कभी बाप। जनता दादा है, सरकार जनता बनाती है। लोकसभा चुनाव में ही देखिये विपक्ष डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सकी। प्रेस वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत लोगों से पौधरोपण की अपील भी की।