बिहार : राज्यभर में करीब 80 हजार शिक्षकों ने पहले दिन मंगलवार को ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी बनायी है। यह सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कुल संख्या करीब पांच लाख का महज 16 फीसदी है।
शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि इस संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होगी। अगले कुछ दिनों में सभी शिक्षक इस तकनीक को पूरी तरह समझ लेंगे। इस माध्यम से हाजिरी बनाने में शिक्षकों को कोई दिक्कत नहीं आये, इसको लेकर विभाग में तकनीकी सहायता देने के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की गयी है। पहले दिन इस तकनीक से हाजिरी बनाने में सर्वर डाउन की समस्या आने की भी कई जिलों से सूचना विभाग को मिली है।
अगले तीन महीने तक मोबाइल एप के साथ-साथ पूर्व की तरह उपस्थिति पंजी में भी शिक्षक हाजिरी बनाएंगे। ताकि, किसी तकनीकी कारण से मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बनती है तो भी शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हो।