बिहार में बनेगा बनेगा एक और ग्लास ब्रिज के साथ डायनासोर पार्क

images 2023 12 29T094925.745

नेचर सफारी में बनेगा एक और ग्लास ब्रिज। राजगीर पर्यटकों के लिए राजगीर से खुशखबरी है। वन विभाग ने यहां नेचर सफारी पार्क में ही दूसरा बड़ा ग्लास ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। इसका प्रस्ताव विभाग को जल्द ही भेजा जाएगा।

नया वाला ग्लास ब्रिज वर्तमान ग्लास ब्रिज से बड़ा होगा। ताकि अधिक से अधिक पर्यटक इसका आनंद ले सकें। नए वित्तीय वर्ष में नए ग्लास ब्रिज का निर्माण शुरू होगा। यह नेचर सफारी कैंपस में ही बनाया जाएगा। इतना ही नहीं इसके साथ ही डायनासोर पार्क का भी निर्माण कार्य किया जाएगा। यह बिहार का पहला डायनासोर पार्क होगा। डीएफओ राजकुमार ने कहा कि ग्लास ब्रिज देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। इसी को देखते हुए एक और बड़ा ग्लास ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

नए ग्लास ब्रिज के साथ-साथ यहां डायनासोर पार्क का भी निर्माण कार्य किया जाएगा। जू सफारी एवं नेचर सफारी देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। स्थिति यह है कि पर्यटकों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। टिकट लेने के लिए पर्यटक रात 10 बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं। 11 घंटा लाइन में खड़े होने के बाद उन्हें सुबह 8 बजे टिकट मिल रहा। नववर्ष के मौके पर यह संख्या लाखों में चली जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.