बिहार मे खादी और खाकी के रिश्ते में तल्खी समय समय पर सामने आती रहती है. ताजा मामला कटिहार के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से है. बलरामपुर के विधायक महबूब आलम बारसोई थाना मे तैनात एक पुलिस अधिकारी से खूब तू तू मैं मैं करते दिख रहे हैं. चर्चा ये है बरसोई थाना को डायल 112 से एक जमीनी विवाद को लेकर आपसी तनाव की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो माले विधायक दल के नेता सह बलराम पुर विधायक महबूब आलम पुलिस अधिकारी को कानून का पाठ पढ़ाने लगे.
पुलिसकर्मी को वहां से चले जाने के लिए दबाब बनाने लगे. मगर आपसी तनाव के इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि खादी वाले विधायक जी को खाकी वर्दी वाले पुलिस कर्मी उसी कानून का हवाला देते हुए घटना स्थल से चले जाने के लिए विधायक जी से लिखित मांग रहे है. पूरा मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है. ऐसे में एक ओर जहां विधायक पर पुलिस के कामकाज में बाधा डालने का आरोप लग रहा है तो दूसरी ओर इस मामले में अब पुलिस की ओर से सफाई का भी लोगों को इंतजार है. अब देखना है देर रात की इस तना तनी का वीडियो सामने आने के बाद आगे इस पर किस के खिलाफ क्या कारवाई होती है.
ऐसे में एक बार फिर से महबूब आलम नए विवाद में फंसे हैं. इस बार उनसे जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें वे पुलिस वालों से बहस करते दिख रहे हैं. वीडियो में वे बार बार पुलिसवालों को वहां से चले जाने को कह रहे हैं. इसका पूरा वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हुआ जिसमें कई यूजर्स ने विधायक को सुझाव दिया है कि वे पुलिस वालों को काम करने दें. उन्हें काम में बाधा न डालें.