भीषण गर्मी व लू की वजह से रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक स्कूल की 20 छात्राएं बीमार हो गईं। काराकाट सीट पर चुनाव को लेकर औरंगाबाद आए सब इंस्पेक्टर रामभजन सिंह की लू की चपेट आने से मौत हो गई। वह 31 मई को औरंगाबाद से ओबरा प्रखंड में मतदान केंद्र के लिए बस से रवाना हुए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। पटना एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बक्सर में चुनाव ड्यूटी में दसरे राज्यों से आए कई जवान बीमार पड़ गये , जिनका सदर व अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में इलाज चल रहा है। बेगूसराय के बीहट में लू लगने से बीमार पड़े ठेलाचालक 42 वर्षीय रामदास रजक की मौत इलाज के क्रम में शनिवार की शाम हो गई।
कस्तूरबा विद्यालय की 20 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
पीरो। पीरो नगर परिषद् क्षेत्र के नया बस पड़ाव स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत 20 छात्राओं की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गयी। इसकी सूचना मिलने पर अफरातफरी मच गयी। प्रशासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ अमरजीत कुमार दल-बल के साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंचे। बीमार छात्राओं का इलाज वहीं शुरू किया गया। चिकित्सक के अनुसार पंखा और गर्मी से समुचित बचाव के लिए अन्य सुरक्षात्मक उपाय नहीं होने से छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है। एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समुचित इलाज करने को कहा गया है।