Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में विपक्ष का प्रतिरोध मार्च आज

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2024
images 11 scaled

बिहार : राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकालेगा। इसके बाद जिला अधिकारी को संयुक्त रूप से ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों पर गठबंधन के घटक दल के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे।

मार्च के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा संयुक्त रूप से मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। पटना में मार्च डाकबंगला चौराहा होते हुए जिला समाहरणालय (हिन्दी भवन) तक जाएगा। राजद कार्यालय से मार्च 10 बजे शुरू होगा। मार्च में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और तीनों वाम दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि वामदलों के कार्यकर्ता प्रतिरोध मार्च में बढ़चढ़कर भाग लेंगे।