MungerBihar

बिहार में शराबी पति की करतूत से परेशान पत्नी 3 बच्चों को छोड़कर भागी, 3 दिन बाद घर के पास कुएं से मिली लाश

Google news

शराबी पति की करतूत से परेशान एक महिला तीन दिन पहले घर छोड़कर चली गयी थी। पति की मारपीट से तंग आकर तीन बच्चों को घर पर छोड़कर वो कही चली। लेकिन तीन दिन के बाद उसकी लाश घर के बाहर कुएं से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतका के परिजनों ने बताया कि उसका पति शराबी है जो अक्सर पत्नी की पिटाई किया करता था। पति के रवैय्ये से तंग आकर वह घर छोड़कर कही चली गयी थी। लेकिन आज उसकी लाश घर के पास कुएं से मिला है। इस घटना से मृतका के मायके वाले काफी सदमें में हैं वही मां की शव को देख बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना सफियाबाद थाना क्षेत्र के हलमपुर गांव का है जहां पति की पिटाई से तंग आकर अपने तीन बच्चो को छोड़कर तीन दिन पहले महिला कही चली गयी थी। मायके वालों को जब पता चला तो वो उसकी तलाश में जुट गये लेकिन तीन दिन के बाद उसकी लाश घर के बाहर कुएं से मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि 25 वर्षीया मृतका सपना देवी बेगूसराय की रहने वाली थी। उसकी शादी वर्ष 2016 में हलमपुर गांव निवासी मुकेश के साथ हुआ था।  शुरू में तो सब कुछ ठीक ठाक रहा उसके तीन बच्चे भी हुए लेकिन वो पति के शराब पीने की आदत से काफी परेशान रहती थी। वह रोज शराब पीकर आता और सपन की पिटाई किया करता था। पति की पिटाई से तंग आकर वह तीन दिन पहले घर छोड़ कही चली गई और जब इस बात की सूचना मृतका के परिजनों को लगा तो वो मुंगेर पहुंच थाने को इस बात की सूचना दी।

बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार थाने में परिजनों ने लगाई। जब पुलिस ने  खोजबीन शुरू की तब मृतका का शव कुएं से बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को मायके वालों के हवाले कर दिया। वही फरार पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण