बिहार में शातिर चोरों का उत्पात: एकसाथ तीन शोरूम को बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति ले भागे

GridArt 20230610 170714718

अरवल में शातिर चोरों एक ही रात तीन शोरूम को अपना निशाना बनाया है। चोर एक के बाद एक तीन शोरूम में घुसे और लाखो रूपए की संपत्ति लेकर चंपत हो गए। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं।

दरअसल, अरवल सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 किनारे अहियापुर के पास देर रात चोरों ने बड़े इत्मीनान के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया और नगदी समेत शोरूम से कई सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। चोरों पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। सदर थाना से महज 500 किलोमीटर दूरी पर चोरी की घटना कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

चोरों ने हीरो, बजाज और टीवीएस शोरूम को निशाना बनाया है। घटना के बाद सदर थाना अध्यक्ष एवं सदर थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन की। चोरों ने हीरो शोरूम का पहले शटर काटा और उसके बाद कैश समेत 8 लाख के पार्ट्स की चोरी कर ली। वहीं बजाज शोरूम से भी लाखों कैश एवं सामानों की चोरी की गई है। सदर थाना की पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर जांच में जुटी गई है।