शिक्षकों को 30 तक देना होगा योगदानशिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को 30 नवंबर तक अपने स्कूल में योगदान देना होगा। 30 नवंबर के बाद योगदान स्वीकार नहीं होगा। साथ ही वैसे चयनित शिक्षक जो पूर्व से सरकारी नौकरी (केंद्र अथवा राज्य सरकार) में रहे हैं (नियोजित शिक्षक सहित), उन्हें योगदान करने के लिए सात दिसंबर तक का मौका दिया गया है। इस संबंध में विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मंगलवार को पत्र जारी किया है।