बिहार में शिक्षा विभाग ने ले लिया एक और फैसला

Teacher attendanceTeacher attendance

गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में ई-शिक्षा कोष एप पर बच्चों की इनरोलमेंट एंट्री को गति देने के लिए शिक्षा विभाग कवायद में जुटा है। इस क्रम में कुचायकोट प्रखंड की सभी 31 पंचायतों के लिए प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी और कर्मियों को संबद्ध किया गया है।

एक पदाधिकारी या कर्मी के जिम्मे दो पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। संबद्ध किए गए कर्मी आवंटित पंचायत में स्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर विद्यालय के बच्चों की ई-शिक्षा कोष पर एनरोलमेंट एंट्री तय समय के अंदर सुनिश्चित करेंगे।

डाटा एंट्री पूर्ण हो जाने के बाद विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से आनलाइन दर्ज की जाएगी। बता दें कि अभी ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। विदित हो कि शिक्षा विभाग सभी विद्यालयों के सभी बच्चों के इनरोलमेंट की एंट्री की ई-शिक्षा कोष एप पर करने का निर्देश दिया है।

इसी एप से बच्चों को मिलेगी सरकारी सुविधाएं

इस निर्देश के क्रम में विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के नाम, माता-पिता के नाम, कक्षा, रोल नंबर, जन्मतिथि, नामांकन तिथि, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या समेत सभी जानकारियां एंट्री की जा रही है। आने वाले समय में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सभी सरकारी सुविधा इसी एप के माध्यम से दी जाएगी।

 

पत्र निर्गत होने के साथ ही इन सभी कर्मियों को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर बच्चों की डाटा एंट्री तय समय के अंदर करने का निर्देश दिया गया है।

 

कहां किसे किया गया संबद्ध

ब ताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को सिरसिया तथा कुचायकोट पंचायत, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार सिंह को सिसवा तथा मठिया हरदो,हरिओम कुशवाहा को सलेहपुर और बड़हरा, संदीप कुमार राय को ढोढवालिया तथा उचकागांव, दिलीप कुमार सिंह को संगवाडीह तथा बलिवन सागर, अवधेश सिंह को अहिरौली दुबौली तथा सेमरा ,राजंती देवी को जलालपुर तथा बंगालखाड पंचायत तथा अमित कुमार दुबे को रामपुर माधो तथा बखरी पंचायत से संबद्ध किया गया है।

वहीं, अर्चना पांडे को टोला सिपाया तथा सासामुसा, आशीष पटेल को सोनहुला तथा बनकटा पंचायत ,सचिंद्र कुमार को भोपतापुर तथा पुरखास, शर्मा राम को दुर्ग मटिहिनिया,काला मटिहिनिया तथा तिवारी मटिहिनिया पंचायत, कृपा शंकर पांडे को रामपुर खरेया तथा मटिहिनिया पंचायत, हरिलाल चौहान को अहियापुर तथा विक्रमपुर पंचायत और पंकज चौहान को खजूरी तथा बनतैल पंचायत से संबद्ध किया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp