बिहार में सड़क हादसे के बाद भारी बवाल : गुस्साए लोगों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर किया पथराव ; कई पुलिसकर्मी घायल
हाजीपुर में पांचवें चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद बवाल शुरू हो गया है। वोटिंग के बाद ईवीएम को आरएन कॉलेज में बने वज्रगृह में रखने के लिए ले जा रहे वाहन से बाइक सवार को टक्कर लगने के बाद गुस्साए लोगों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर हमला बोल दिया। हादसे में घायल युवक और दो बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजापाकर थानाक्षेत्र के फरीदपुर गांव में हुए इस हादसे में घायलों की पहचान महुआ थानाक्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग निवासी बिपुल कुमार, अंकित और आदित्य कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चाचा और उनके दो भतीजे बाइक पर सवार होकर बाजार से घर लौट रहे थे, तभी फरीदपुर के पास ईवीएम ले जा रहे वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों और घायलों के परिजनों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी को घेर लिया और उसपर हमला बोल दिया। ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और महुआ एसडीपीओ ने पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.