Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में सालभर के मासूम का अपहरण, डायल 112 पर सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, गुस्साएं लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा

ByLuv Kush

अगस्त 16, 2024
IMG 3562 jpeg

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। क्राइम मीटिंग का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। बाइक सवार दो बदमाशों ने बबलू सिंह के एक साल के पुत्र ऋषभ का अपहरण कर लिया।

जब अपने घर के सामने बच्चा खेल रहा था तभी अपराधी बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गया। बच्चे के अपहरण की सूचना डायल 112 को दी गयी लेकिन सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची। घटना मीरगंज के बरईपट्टी मोड़ की है। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा भी मचाया। बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग लोग कर रहे हैं।