बिहार में सौर ऊर्जा से जगमग हो रहे 260 स्टेशन और 116 समपार फाटक
पूर्व मध्य रेल की ओर से जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन की दिशा में पहल शुरू हुई है। प्रचलित ऊर्जा के प्रयोग को कम करने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर सिस्टम लगाये गये हैं। वर्तमान में पांचों मंडलों एवं मुख्यालय, हाजीपुर में कुल 2197.52 किलो वाट क्षमता का सोलर पैनल लगा है। इनसे वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 18.54 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ।
मुख्य रूप से महाप्रबंधक कार्यालय भवन, हाजीपुर में 510.4 किलोवाट और दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एंड हॉस्पीटल में 500 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित किए गए हैं। गया मेमू शेड में 272 किलोवाट, पाटलिपुत्र स्टेशन पर 140 किलोवाट तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन, सोनपुर में 110.4 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट कार्य कर रहे हैं। पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के कुल 260 स्टेशनों, 120 अन्य भवनों के साथ 116 समपार फाटकों पर कुल 9432 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है। इसमें दानापुर मंडल में 39 स्टेशन, 30 अन्य भवनों और 20 समपार फाटकों पर कुल 2630 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर काम शुरू है।
दानापुर मंडल के सात स्टेशनों पाटलिपुत्र, फुलवारीशरीफ, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, राजगीर और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सेंट्रल हॉस्पीटल एवं पटना पावर हाउस में 862.4 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगा है। समस्तीपुर मंडल के 30 स्टेशन जयनगर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मोहम्मदपुर, ककरघाटी, टेक्टर, तारसराय, भैरापट्टी, अलीनगर टोला, रूपौली, जोगिआरा, राजनगर, पण्डौल, हरपट्टी, सोनबरसा कचहरी, रामभद्रपुर, चमुआ, परसौनी, मुरलीगंज, डुमरा, बाजपट्टी, कमतौल, मुक्तापुर, किशनपुर, मनीगाछी, बिरौल एवं लोहना रोड स्टेशन तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कुल 222.38 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगा है। धनबाद के 8 स्टेशनों पर 85.94 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा है। पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सात स्टेशनों व मेमू शेड/गया एवं सिक लाइन/गया में 386 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट कार्यरत है। सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन एवं पहलेजा स्टेशन पर 130.4 किलोवाट प्लांट है।
कहां लग रहे सोलर प्लांट
पूमरे के पांचों मंडलों के कुल 260 स्टेशनों, 120 अन्य भवनों तथा 116 समपार फाटकों पर कुल 9432 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है। इनमें दानापुर मंडल में 39 स्टेशन, 30 अन्य भवनों तथा 20 समपार फाटकों पर कुल 2630 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट, सोनपुर मंडल में 60 स्टेशन, 14 अन्य भवनों तथा 16 समपार फाटकों पर1375 किलोवाट का सोलर प्लांट, समस्तीपुर मंडल में 50 स्टेशन, 28 अन्य भवनों तथा 80 समपार फाटकों पर कुल 1027 किलोवाट का सोलर प्लांट, धनबाद मंडल में 91 स्टेशन एवं 39 अन्य भवनों पर कुल 3760 किलोवाट का सोलर प्लांट, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 20 स्टेशन एवं 09 अन्य भवनों पर 640 किलोवाट का प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है।
सोलर ऊर्जा से एक ओर जहां बिजली खरीदने में होने वाले व्यय को कम करते हुए राजस्व की बचत हो रही है वहीं दूसरी ओर स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने में भी सहायक सिद्ध होगी।
-सरस्वती चंद्र, सीपीआरओ, पूमरे
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.