बिहार में स्वास्थ्य के बाद पथ निर्माण में बड़े पैमाने पर तबादला, निशाने पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के विभाग

IMG 2635 jpeg

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार में एक बार फिर से तबादलों का दौर शुरू हो गया है। सरकार की नजर खासकर उन विभागों पर है जो विभाग महागठबंधन की सरकार में आरजेडी के पास थे। खासकर सरकार का फोकस पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विभागों पर है।

दरअसल, बिहार में स्वाथ्य विभाग में सिविल सर्जन के तबादले के बाद सरकार ने पथ निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर इंजीनियरों समेत अन्य कर्मियों का तबादला किया है। ये दोनों विभाग महागठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव के पास ही थे। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास डिप्टी सीएम के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री और पथ निर्माण मंत्री के अलावे अन्य विभागों की जिम्मेवारी थी।

सरकार ने 30 जून को पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव के दोनों विभागों स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर कर्मियों का तबादला किया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ, जिसमें कई जिलों के सिविल सर्जन बदल दिये गये।सहायक औषधि नियंत्रक, दंत चिकित्सक, विशेष चिकित्सा पदाधिकारी, जनरल सर्जन, सहित 197 मेडिकल ऑफिसर्स का भी ट्रांसफर कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के बाद तेजस्वी के जिम्मे वाले पथ निर्माण विभाग में भी सैकड़ों कर्मियों का तबादला कर दिया गया है। पथ निर्माण विभाग के तहत जिन कर्मियों का तबादला किया गया है, उसमें इंजीनियर से लेकर कई अन्य अधिकारी शामिल हैं। पथ निर्माण विभाग की तरफ से तबादले और पोस्टिंग को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।