रोहतास में पुलिस ने एक Hotel में शराब पार्टी करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी रोहतास के बिक्रमगंज में स्थित एक होटल की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों में चार बिक्रमगंज के हैं जबकि 19 उत्तर प्रदेश के। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर होटल छापेमारी कर 23 लोगों को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर इतने लोग यहां जमा किस उद्देश्य से हुए थे।
मामले में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि होटल मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि मोरौना निवासी मनीष कुमार मिश्रा, दुर्गाडीह निवासी अमित कुमार चौबे और मठिया निवाई धनजी सिंह को नशे की स्थिति में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी अजीत कुमार सिंह के पास से यूपी का लाइसेंसी रायफल और बुल्लू राम के पास से जम्मू कश्मीर का लाइसेंसी रायफल भी पुलिस ने बरामद किया है। अजीत कुमार सिंह ने अपना लाइसेंसी रायफल जिला में एंट्री नहीं करवाया था, जबकि बुल्लू राम ने तो अपने जिला में भी एंट्री नहीं करवाया था।इनलोगों के विरुद्ध लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन का आरोप है। मानपुर निवासी चंद्रभूषण राय उर्फ गुड्डू राय के अलावा यूपी के निवासी सुनील कुमार राय, नीरज यादव, अरबिंद कुमार, विवेक कुमार, राहुल शर्मा, धीरेंद्र कुमार, जितेन्द्र सेठ, अजित तिवारी, जनार्दन यादव, अभिषेक कुमार, उमेश साहनी, सर्वेश रघुवंशी, शैलेंद्र मोछ, कृष्णा कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार को शराब पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में 14 – 15 की संख्या में लोग यूपी के किसी सुरक्षा एजेंसी से जुड़कर बाउंसर का काम करते हैं। पुलिस सभी 23 लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी लोगों के यहां आने के प्रयोजन की जांच में पुलिस जुटी हुई है।