पूर्वी बिहार के भागलपुर, मुंगेर और जमुई जिले में मंगलवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई। इससे एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं बारिश के दौरान हुए वज्रपात से पाच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भागलपुर और मुंगेर के दो-दो व जमुई का एक व्यक्ति शामिल है।
भागलपुर के कजरैली के दराधी बहादुरपुर गांव में ठनका से चपरासी दास के 49 वर्षीय किसान पुत्र संजीव कुमार दास की मौत हो गई। वहीं कहलगांव के अमडंडा थाना की माधोपुर बथानी पंचायत के पैरीयक गांव में खेत में काम कर रहे है किसान 54 वर्षीय मोहम्मद इरफान की वज्रपात से मौत हो गई। मुंगेर के टेटियाबंबर में वज्रपात की चपेट में आने से पतघाघर निवासी 30 वर्षीय बौनू यादव की जान चली गई। वहीं गंगा पार दियारा से घर आने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर कल्यानटोला भेलवा गांव निवासी 59 वर्षीय दिनेश सिंह की मौत हो गई। जमुई के सिमुलतला में वज्रपात की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक सिमुलतला के कनौदी गांव निवासी कुर्बान अंसारी का सात वर्षीय पुत्र फैजान अंसारी था।