बिहार : युवक को मृत समझ किया अंतिम संस्कार,9 दिन बाद प्रेमिका संग मिला

Lover jpg e1705508366673

बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी डुमरी में दियारांचल से मिली जिस अधजली लाश की पहचान वैशाली के सन्नी के रूप में कर परिजनों ने अंत्येष्टि कर दी थी वह 9 दिनों के बाद अपनी प्रेमिका के साथ जिंदा मिल गया है. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि वह अधजली लाश सन्नी की नहीं बल्कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही जलालपुर निवासी कंचन कुमार उर्फ राजेश राय की थी. पुलिस ने इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

इस संबंध में पटोरी एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बीते मंगलवार (02 जुलाई) को जानकारी दी. बताया कि दो हफ्ते पूर्व शौच को गए डुमरी दक्षिणी गांव के कुछ लोगों ने खेत में एक युवक का अधजला शव देखा था. पेट्रोल छिड़ककर शव की पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी. स्थानीय तौर पर पूछताछ के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे समस्तीपुर भेज दिया था. दूसरे दिन गंगा ब्रिज थाना के आमोद चौधरी नामक व्यक्ति ने उस शव की पहचान अपने 19 वर्षीय बेटे सन्नी कुमार के रूप में की थी.

तीन लोगों पर दर्ज कराई गई थी हत्या की प्राथमिकी

बता दें कि वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा खुर्द गांव निवासी आमोद चौधरी ने अपने बेटे सन्नी की हत्या को लेकर तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि नामजद आरोपियों ने प्रेम संबंध के कारण उनके बेटे की हत्या की और शव को जलाकर फेंक दिया है.

प्रेमिका के साथ पकड़ा गया सन्नी

इस घटना के करीब एक हफ्ते बाद बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप से सन्नी को पुलिस ने उसकी प्रेमिका के साथ हिरासत में ले लिया. बक्सर से हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस की एक टीम बनाई गई. टीम ने कई बिंदुओं पर जांच की. पता चला कि अधजला शव जलालपुर गांव निवासी 20 वर्षीय कंचन कुमार उर्फ राजेश राय का था.

ऐसे हुई थी कंचन उर्फ राजेश की हत्या

इस पूरे मामले में कंचन उर्फ राजेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए उसके भाई मिथिलेश कुमार और सुरेंद्र राय ने बताया कि कंचन रोज नशा करता था. घर में आकर गाली-गलौज और मारपीट करता था. हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए मृतक कंचन के भाई और पिता ने बताया कि उसके गले में रस्सी का फंदा लगाकर उसकी हत्या की गई थी. पहचान छुपाने की नीयत से घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर शव को जला दिया था. डीएसपी ने बताया कि मृतक के भाई एवं पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts