बिहार : पिछले वर्ष पटना में आइरिश महिला से 30-40 लाख की साइबर ठगी मामले में शुक्रवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पटना की विशेष टीम ने कोलकाता में 4 स्थानों पर छापेमारी की। वहां के साल्ट लेक, पार्क स्ट्रीट आदि स्थानों पर मौजूद अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी के दौरान 30 लाख रुपये, करीब 50 एटीएम कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल समेत कई दस्तावेज जब्त किये गए हैं। इस दौरान दो संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हुई है।
इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना लाया जा रहा है। शनिवार को इन्हें कोर्ट में पेश करने की संभावना है। इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया जाएगा। बिहार के कतरीसराय और झारखंड के जामतारा गिरोह ने इस साइबर ठगी को अंजाम दिया था। इस मामले में ईडी पहली चार्जशीट कोर्ट में सुपुर्द कर चुकी है। साथ ही 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।