पटना। विधानमंडल के मानसून सत्र का कार्यक्रम तय हो गया है। मंगलवार को इसकी घोषणा हुई। पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। यह 26 जुलाई तक चलेगा। दोनों सदनों में इस दौरान पांच-पांच बैठकें होंगी।
मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में 22 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा। विधानसभा में इस पर 25 को, जबकि विधानपरिषद में 26 जुलाई को इस पर मुहर लगेगी। विधानपरिषद में इसे 26 जुलाई को पारित किया जाएगा। सत्र के दौरान विधान सभा के आस-पास के क्षेत्र में पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है।