Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा में शोक सभा के बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

ByKumar Aditya

जुलाई 22, 2024 #Bihar VidhanSabha
Bihar Vidhansabha scaled

पटना : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हुई। सत्र के पहले दिन विधानमंडल में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार और राजद के विधायक तेजप्रताप यादव सहित पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता सदन में पहुंचे लेकिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सदन नहीं पहुंचे क्योंकि वह बिहार से बाहर हैं। विपक्ष कई मुद्दों के लेकर शोर-शराबा किया।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र शोक सभा के बाद कार्यवाही कल यानी मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी विधायकों का कहना है कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र से चुनकर आते हैं और सत्र के दौरान क्षेत्र के मुद्दा सरकार के पास रखते हैं लेकिन यह मानसून सत्र सिर्फ पांच दोनों का ही है। ऐसे में लेकर विधायकों के पास क्षेत्र की कई समस्या होती है जो कि सदन के सामने नहीं रख पाते हैं। इसको लेकर राजद विधायक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि सदन की कार्यवाही और बढ़ानी चाहिए क्योंकि क्षेत्र की समस्या बहुत अधिक होता है।