Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा में समितियों का गठन, विपक्षी विधायकों को भी मिली जगह

ByLuv Kush

जून 29, 2024
Bihar vidhan parishad scaled

बिहार विधानसभा में 23 समितियों का गठन हो गया है। इन समितियों में सत्ताधारी दल के विधायकों के साथ साथ विपक्षी दलों के विधायकों को भी जगह मिली है। बिहार विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव की तरफ से इन समितियों के सभापति और प्रमुख को मनोनीत किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कुल 23 समितियों का गठन किया गया है। नियम विशेषाधिकार एवं सामान्य प्रयोजन समिति के अध्यक्ष खुद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव होंगे। मनेर के आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है। कटिहार से बीजेपी विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को प्राक्कलन समिति का सभापति बनाया गया है।

वहीं अशोक कुमार चौधरी को आवास समिति का सभापति जबकि कांग्रेस विधायक शकील अहमद खां को अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है जबकि समस्तीपुर के हसनपुर से आरजेडी विधायक और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति का सभापति बनाया गया है। इसके साथ ही पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों को जगह मिली है।

IMG 2513 jpeg