बेतिया। वीटीआर वन प्रमंडल-1 के मंगुराहा वनक्षेत्र के जसौली जंगल व इंडो-नेपाल बार्डर के समीप शुक्रवार दोपहर युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। उसे बाघ ने अपना शिकार बना लिया है।
उसके शरीर में सीने से नीचे का हिस्सा पूरी तरह बाघ ने खा लिया है।
युवक की पहचान सिसवा ताजपुर गांव के रंभू महतो के पुत्र दीपेंद्र महतो (34) के रूप में हुई है। वह नेपाल से वोट देने के लिए भंगहा थाने के सिसवा ताजपुर स्थित घर आ रहा था।
इंडो-नेपाल बॉर्डर सील होने की वजह उसने जंगल में पगडंडी की राह पकड़ी।