बिहार : आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में निगरानी ब्यूरो की टीम ने बांका जिला के शंभूगंज थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने ब्रजेश के शंभूगंज स्थित आवास के अलावा उनके पैतृक घर बेगूसराय में एक साथ छापा मारा। अब तक की जांच में आय से 69 लाख रुपये अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है।
2009 बैच के दारोगा ब्रजेश कुमार प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने हैं। शंभूगंज में वह एक जुलाई तक थानेदार थे। इससे पहले वह भागलपुर जिले में कई जगह थानेदार रहे हैं।
अब तक की गई कार्रवाई में उनके शंभूगंज स्थित आवास से 53 हजार कैश के अलावा बेगूसराय के वार्ड नंबर-11 में स्थित उनके घर से 2 लाख 50 हजार नकद, करीब 8 लाख मूल्य की ज्वेलरी, पत्नी के नाम से बैंक में 15 लाख रुपये से अधिक के निवेश से जुड़े कागजात और जमीन-फ्लैट से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। इनके पास से बरामद दस्तावेजों और लेनदेन से जुड़े कागजात की जांच चल रही है।