बिहार : शौचालय टंकी के जहरीली गैस से 4 की मौत
पूर्वी चंपारण: बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से है जहां नवनिर्मित Toilet Tank का सटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना पूर्वी चंपारण के ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहन ढाका की है जहां एक नवनिर्मित टॉयलेट टैंक का शटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि स्थानीय रामचंद्र ठाकुर के घर में टॉयलेट का टैंक बना था जिसका शटरिंग खोलने के दौरान मजदुर बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में उन्हें ढाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान चार की मौत हो गई। मृतकों की पहचान योगेंद्र यादव, अब्दुल बकर, हुसैन अंसारी और वसी अहमद के रूप में की गई। इसके साथ ही तीन अन्य मजदुर का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है। चार मजदूरों की मौत के बाद परिजनों ने समुचित इलाज नहीं मिलने का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ भी किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.