बिहार : संपत्ति के लिए प्रेमी के साथ मिलकर बहु ने करवा दी सास की हत्या
बिहार:बिहटा के वार्ड संख्या-14 स्थित गौरैया स्थान इलाके में विधवा महिला रूना देवी (46) की हत्या उसकी ही बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। महिला ने बेटे की हत्या के बाद बहू को घर से निकाल दिया था। बहू अपने बिक्रम स्थित मायके में रह रही थी। उसे डर था कि उसकी सास करोड़ों की जमीन अपनी बेटी के नाम कर देगी। इस मामले में पुलिस ने बहू बबली कुमारी उर्फ काजल कुमारी सहित चार शूटरों को गिरफ्तार किया है।
शूटरों की पहचान नौबतपुर के नौडीहा निवासी पवन बाबू, बिक्रम के डोमिनियपुर निवासी अनुज उर्फ आशीष कुमार, अभिषेक कुमार और खगौल निवासी रिषु कुमार के रूप में हुई है। रिषु और पवन पर पहले से हत्या, आर्म्स एक्ट और लूट के मुकदमे दर्ज हैं। सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के लिए अपराधियों को 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इनमें से अग्रिम राशि के रूप में 30 हजार रुपये दिए गए थे। शुक्रवार की दोपहर गौरैया स्थान इलाके में हथियारबंद बदमाश कार्ड देने के बहाने रूना देवी के घर पहुंचे थे दिनदहाड़े गोली मार दी थी। सिर में दो गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक छोड़कर पैदल फरार होने में सफल हो गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपितों की गिरप्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि अपराधियों की छोड़ी हुई बाइक चोरी की है। बाद में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने रूना देवी की पतोहू बबली कुमारी सहित शूटर रिषु कुमार, पवन बाबू, अनुज और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार और कारतूस इत्यादि भी बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रूना देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं, उसके इकलौते बेटे सूर्य प्रकाश उर्फ करीमन की बीते वर्ष गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बेटे की हत्या के बाद बहू बबली कुमारी से संबंध खराब हो जाने पर महिला ने उसे अपने घर से निकाल दिया था। रूना देवी फिलहाल अपनी 20 वर्षीय बेटी के साथ रह रही थी। महिला की कंचनपुर और बिहटा में कई बीघा जमीन है। बबली कुमारी को डर था कि सास रूना देवी सारी संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर देगी। प्रोपर्टी के लालच में उसने अपने स्थानीय प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या की साजिश रची थी।
हथियार व गोली जब्त
गिरफ्तार आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, छह कारतूस सहित 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। हालांकि प्रेमी सहित तीन आरोपित अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है ।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.