बिहार संविदा कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित
भागलपुर : बिहार संविदा एएनएम एनएचएम संघर्ष मोर्चा गोप गुट जिला शाखा भागलपुर के द्वारा जिला पदाधिकारी भागलपुर के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दे कि बिहार संविदा एएनएम एनएचएम के द्वारा पिछले एक महीने से ज्यादा दिनों से अपने विभिन्न मांगों को लेकर हारना प्रदर्शन किया जा रहा है। एएनएम जिला सचिव पूजा कुमारी ने कहां की हम लोग सभी एक महीने से ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक हमारी मांगों को को भी पदाधिकारी संज्ञान में नहीं दिया है।
जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग सारे काम को ठप कर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी मांगे हैं की समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए, एफआरएस अटेंडेंस को रद्द किया जाए, केंद्र के द्वारा जो स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है वह सारी सुविधाएं भी हम लोगों को दिया जाए। साथ ही साथ मैंने कहा कि हमारे ही साथी जो परमानेंट रूप से कम कर रहे हैं उनको सारी सुविधाएं दी जा रही है लेकिन सारे सुविधाओं का लाभ हमें नहीं मिल पा रहा है जिसे हम लोग विरोध करते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.