बिहार सरकार की इस योजना से लाखों छात्रों को होंगे फायदे

2e577a83 1597 4042 aa9f 7090bb8eece3

बिहार : शिक्षा विभाग ने अपने बजट में सम्मिलित नई योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज कर दी है। 15 अगस्त से स्कूली शिक्षा के लिए माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट को लागू करने की तैयारी हो रही है। कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने के लिए यह प्रोजेक्ट विद्यालय स्तर पर शुरू किया जाएगा।

इसके तहत प्रत्येक माह विज्ञान एवं गणित की पाठ्य पुस्तकों में से एक-एक पाठ का माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत सभी विद्यालयों में वर्ग छह से आठ के लिए भेजे जाएंगे। पाठ्य पुस्तकों में समाहित सभी शीर्षकों से संबंधित प्रोजेक्ट के पूरे होने तक यह चक्र चलता रहेगा।

प्रोजेक्ट यू-ट्यूब पर होगा लाइव टेलीकास्ट

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच हर माह विज्ञान विषयों पर आधारित प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। वहीं माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी विद्यालयों में छुट्टी के बाद घरों में भी माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट का लाभ उठा सकें।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.