मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत जिन लोगों को पहली किस्त मिली है उन्हें उद्योग विभाग अब ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी कर रहा। इसके साथ ही सरकार ने बताया कि लाभार्थियों को कब दूसरी किस्त दी जाएगी।
विभाग ने बताया कि लाभार्थियों को तीन-चार दिनों के प्रशिक्षण के बाद दूसरी किस्त दी जाएगी। प्रशिक्षण का काम जिला स्तर पर काम कर रहे डीआरसीसी सेंटर पर कराया जाएगा।
दरअसल, जाति आधारित गणना के क्रम में सरकार ने सभी परिवारों का आर्थिक सर्वे कराया था। इस क्रम में यह बात सामने आयी थी कि बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं जिनकी मासिक आय छह हजार रुपए से कम है। उसके बाद राज्य सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का आरंभ किया। इसके तहत परिवार को सरकार के स्तर पर दो लाख रुपए की सहायता रोजगार शुरु करने के लिए दी जानी है।
आपको बताते चलें कि इस याेजना के तहत लाभार्थी को दो लाख रुपए की सहायता तीन किस्तों में मिलनी है। पहली किस्त के तहत 25 प्रतिशत की राशि दी गयी है। अब उद्योग विभाग उन लाभार्थियों को तीन से चार दिनों का प्रशिक्षण देगा जिन्हें पहली किस्त मिली है।