छातापुर (सुपौल)। थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड तीन में बुधवार की रात पति ने अपनी पत्नी की लकड़ी के पीढ़े से पीट पीटकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। मृतका मो. दिलशाद की पत्नी बुधनी खातून (32 वर्ष) थी। मृतका के भाई ने बताया कि उनके बहनोई मो. दिलशाद ने फोन कर बताया कि बहन ने जहर खा लिया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जब कटहरा आये तो देखा कि बहन मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी है। इसी बीच मृतका के बच्चों ने भीड़ के सामने ही घटना की सच्चाई बयां कर दी।
बिहार : सुपौल में पति ने पीढ़े से पीटकर पत्नी को मार डाला


Related Post
Recent Posts