बिहार : सूबे में ठनका गिरने से 16 की मौत

GridArt 20240709 123710410

बिहार : राज्य में बुधवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कोसी और पूर्वी बिहार के सात, रोहतास के तीन, मसौढ़ी, सीवान के दो-दो तथा कैमूर-जहानाबाद के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। सीवान के ओदाकपुर गांव में पांच वर्षीया बच्ची मौत हो गई।

वह नाना के घर के पास बगीचे में आम चुनने गई थी। वहीं, निखती कला गांव में धान की रोपनी कर रहे पश्चिम बंगाल के मालदा के मजदूर की मौत हो गई। कैमूर में एक महिला व एक किशोरी झुलस गईं। पीड़ितों में अमरपुर गांव निवासी रविदा देवी व कुदरा के कानडिहरा गांव निवासी खुशबू कुमारी शामिल हैं। वहीं, मोहनियां में एक की जान चली गई। रोहतास के दिनारा व नोखा में दो लोगों की मौत हो गई। नोखा के भवरह गांव में ट्रैक्टर से खेत की जोताई कराने गए किसान 55 वर्षीय किसान रामप्रवेश सिंह की मौत हो गई। नटवार के करौंदी गांव में युवती की मौत हो गई। वहीं, काराकाट के संझौली मठिया गांव में किसान की मौत हो गई।

बांका और लखीसराय में दो-दो की मौत

लखीसराय जिले के टाउन थाना क्षेत्र में बेगूसराय जिले के छोटी बलिया लक्ष्मीनिया गांव निवासी ललन साह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। कजरा थाना क्षेत्र के बसुहार गांव निवासी दुखो यादव की 35 वर्षीय पत्नी रूबी देवी की मौत हो गई। सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी वार्ड एक में एक किसान की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के लगमा गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। बांका जिले के अमरपुर में सलेमपुर पूरनचक निवासी जनार्दन मंडल की ठनका से मौत हो गई

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.