Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : 26 से होगी दूसरे चरण में नियुक्त नए शिक्षकों की काउंसिलिंग

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2023 #Bpsc teacher, #New BPSC teachers
20231223 130020 jpg

दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26 दिसंबर से शुरू होगी और लगातार चलेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तिथिवार दिशा-निर्देश जारी किया है। दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार पदों पर परीक्षा हुई है।

तय तिथि के अनुसार आवंटित जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्र पर सुबह साढ़े नौ बजे उपस्थित होना अभ्यर्थी सुनिश्चित करेंगे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि काउंसिलिंग की तिथि से अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है। उनकी वरीयता आयोग द्वारा मेधा सूची के आधार पर सुनिश्चित है। इसलिए अनुशंसित अभ्यर्थी कोई हड़बड़ी और आपाधापी ना करें।

किसकी कब काउंसिलिंग

26 दिसंबर से मध्य विद्यालय शिक्षक, सभी विषय

27 दिसंबर से माध्यमिक विद्यालय शिक्षक, सभी विषय

28 दिसंबर से उच्च माध्यमिक शिक्षक, सभी विषय

30 दिसंबर से प्राथमिक शिक्षक, सभी विषय