बिहार : 6 ट्रेनों में किए जाएंगे बदलाव, यात्रियों को होगी सुविधा
यात्री सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल की आधा दर्जन गाड़ियों में कोच की संख्या स्थाई रूप से बढ़ाई गई है। जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 15054/15053 लखनऊ जंक्शन-छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में लखनऊ जंक्शन से 01 जुलाई, से तथा छपरा से 04 जुलाई से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी का एक कोच बढ़ाया जाएगा।
अब संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो तथा एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
वहीं15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस में छपरा से 02 जुलाई से तथा फर्रुखाबाद से 03 जुलाई से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी के एक कोच बढ़ा जाने पर अब कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
इनके अतिरिक्त 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन.-गोरखपुर एक्सप्रेस में दो एवं 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस बनारस में दो के साथ ही 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस एक्सप्रेस बनारस में 15 जुलाई से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान के एक कोच बढ़ाए जाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.