Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीएयू भागलपुर की पहल ने कृषि में युवाओं की बढ़ाई रुचि

ByKumar Aditya

अगस्त 7, 2024
BAU Sabour scaled

भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) कृषि और किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में बीएयू ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से किसानी को लेकर रोचक तरीके से वीडियो अपलोड करना शुरू किया है। इसका बेहतर परिणाम सामने आया है। बीएयू प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक उनके यूट्यूब चैनल को सबसे ज्यादा युवा वर्ग देख रहे हैं।

बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने बताया कि कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ही नई पहल में तेजी लाई गई है। कृषि के नए आयामों के साथ नई तकनीक के बारे में यूट्यूब पर रोचक तथ्य डाले जाते हैं। ये सभी बीएयू और उसके कृषि विज्ञान केंद्रों पर किए जा रहे प्रयोग से जुड़ा होता है। कुलपति प्रो, दुनिया राम सिंह ने कहा कि बीएयू का प्रयास है कि हमारा युवा वर्ग कृषि क्षेत्र को अपनाए। इसके लिए यूट्यूब एक बड़ा माध्यम है।