बीएयू भागलपुर में मनाया गया स्थापना दिवस

Screenshot 20240805 191957 WhatsApp

भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय अपनी स्थापना दिवस मना रहा है | इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सम्मलेन “कृषि खाद्य प्रणालियों के परिवर्तन में जमीनी स्तर पर नवाचार और नवप्रवरतक” का आज समापन हो गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के माननीय मंत्री ग्रामीण विकास श्री श्रवन कुमार ने हिस्सा लिया | समापन समारोह के शुरू होने से पूर्व माननीय मंत्री ने वृक्षारोपण किया एवं लैग्वेज लैब का उद्घाटन किया माननीय मंत्री ने नवाचारी किसानों द्वारा लगाये गये स्टाल का भ्रमण किया एवं कृषि और इससे सम्बंधित उद्दम के लिए किये गये कई तरह के नवाचारों का अवलोकन किया समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ |

इस समारोह में अन्य अतिथि के तौर पर गोपालपुर के माननीय विधायक श्री नरेंद्र कुमार नीरज, पीरपैंती के माननीय विधायक श्री लालन कुमार, सुल्तानगंज के माननीय विधायक ललित नारायण मंडल, माननीय विधान पार्षद डॉ एन के यादव के अलावा अन्य गण्यमान अतिथियों ने हिस्सा लिया | सभी माननीय अतिथियों अतिथियों को पुष्पगुच्छ और प्रतिक चिन्ह देकर माननीय कुलपति डॉ डी आर सिंह ने स्वागत किया अपने अध्यक्षीय भाषण में माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय के 15 वीं स्थापना दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और कर्मियों को बधाई दिया साथ ही विश्वविद्यालय के उत्थान में पूर्व के सभी कुलपतियों के योगदानों की सराहना की | विशेष कर उन्होंने प्रथम कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी को याद किया और कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना और इस विशाल संरचना के पीछे कोई एक व्यक्ति प्रथम कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ही हैं |

इसके साथ ही माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय को अस्तित्व में लाने से लेकर इस ऊंचाई पर पहुचाने के लिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया | उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को देश और दुनिया में पहुचाने के लिए पत्रकारों और मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया | माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीएयू ने पिछले 16 से 18 माह के भीतर ही 14 पेटेंट हासिल किया हैं जो कि अपने आप में गर्व का विषय है | उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने रोजगार श्रीजन में विशेष योगदान दे रहा है , यहाँ से उतीर्ण विद्यार्थी तुरंत बेहतर रोजगार पा रहे हैं वहीँ युवायों को स्वावलंबी बनाकर भी विश्वविद्यालय निरंतर रोजगार श्रीजन कर रहा है | इस प्रकार विश्वविद्यालय नौकरी खोजने की मानसिकता से उबार कर युवाओं को नौकरी देने वाले स्थिति तक खड़ा कर रहा है | उन्होंने बागवानी के क्षेत्र में पुरे देश में सबौर के योगदानों की चर्चा की | उन्होंने कहा कि बिहार के किस जिले में कौन सी खेती उपयुक्त रूप से हो सकती है इसका पूरा डाटा बीएयू के पास है और इसके अनुरूप ही नयी किस्मों को विकसित किया जा रहा है |

 

माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की शोध, शिक्षा और प्रसार गतिविधियों से आज पूरा राज्य लाभान्वित हो रहा है | उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किसानों में नवाचार को प्रोत्साहन देने की कार्यों की सराहना की | पीरपैंती के माननीय विधायक श्री ललन कुमार प्राकृतिक और जैविक खेती में नवाचार औरउद्यम के अवसरों पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने भागलपुर के आसपास की क्षेत्रों में आर्सेनिक और फ्लोराइड के बढ़ते प्रभाव पर ध्यान दिलाया और इससे निपटने के उपाय खोजने का सुझाव दिया | उन्होंने भागलपुर और खासकर पीरपैंती में रोड, रेल, बिजली उत्पादन केंद्र और अन्य प्रस्तावित योजनाओं को लेकर ख़ुशी व्यक्त किया और कहा कि अब सिर्फ फ़ूड पार्क की आवश्यकता है जिससे किसानों को अपना फल और सब्जियों को प्रसंस्करण करने में मदद मिलेगी गोपालपुर के माननीय विधायक श्री नरेंद्र कुमार नीरज ने कहा किसान आगे बढेगा तो पूरा समाज, राज्य और देश आगे बढेगा | सुल्तानगंज के माननीय विधायक श्री ललित नारायण मंडल ने बदलते वातावरण में कृषि की चुनौतियों पर चिंता व्यक्त किया | उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी शोधों किसानोपयोगी बनाते हुए जल्द से जल्द किसानों को समर्पित करने का अहवान किया |

कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, कर्मियों, छात्रों और किसानों को सम्मानित किया गया | विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया जिनमे “कृषि खाद्य प्रणाली के प्रवर्तक” “संकल्प से समृधि का आधार” “बढ़ते कदम” और “कृषक सन्देश” प्रमुख है | प्राकृतिक खेती पर आधारित फिल्म का लोकार्पण माननीय मंत्री ने किया जिसे विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा अभिनीत किया गया है बीएयू मीडिया सेंटर द्वारा बनाया गया है स्वागत भाषण प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता कृषि डॉ ए के साह ने दिया | इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक और कर्मी मौजूद रहे।

नवाचारी रेडियो का किया गया लोकार्पण

आज विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के साथ साथ यहाँ से प्रसारित होने वाले सामुदायिक रेडियो स्टेशन की पांचवीं स्थापना दिवस भी है | इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एक बड़े आकर का रेडियो सेट का लोकार्पण किया गया | पांच फीट चौड़ा और तीन फीट लम्बे इस बड़े रेडियो सेट पर विश्वविद्यालय से प्रसारित सामुदायिक रेडियो स्टेशन से प्रसारित कार्यक्रम 24 घंटे चलते रहेंगे | लोग इसके आगे सेल्फी भी ले सकेंगे | इसे परिसर में लगाने का उद्देश्य नयी पीढ़ी को रेडियो सुनने के लिए प्रोत्साहित करना है साथ ही एक माध्यम के रूप में रेडियो की विश्वसनीयता सबसे अधिक होने अवगत कराना है | गौरतलब है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अन्तरगत अभी तीन सामुदायिक रेडियो स्टेशन का सा संचालन हो रह है वहीँ चौथा रेडियो स्टेशन कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में अगले माह से शुरू हो रहा है |

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts