बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या : दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम : मंत्री के थे करीबी

Gun FireGun Fire

पुरानी रंजिश को लेकर एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो बदमाशों ने मंत्री के करीबी बीजेपी नेता पर गोलियां बरसाईं, जिससे मौके पर ही बीजेपी नेता की मौत हो गई। इस घटना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता मोनू कल्याणे को बदमाशों ने एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग इलाके में गोली मार दी है। दो बदमाशों पीयूष और अर्जुन पर गोली मारने का आरोप लगा है। घायल बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू कल्याणे भगवा यात्रा की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

इस घटना को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भाजयुमो नेता मोनू कल्याणे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के काफी करीबी थे। मोनू भगवा यात्रा के लिए जगह-जगह पोस्टर लगवा रहे थे, तभी बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्हें गोली मार दी। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Recent Posts
whatsapp