शनिवार को 52 शक्तिपीठ में एक मां जयमंगला के दरबार में अंतरजातीय बीपीएससी शिक्षक- शिक्षिका ने प्रेम विवाह किया। बता दें कि वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर निवासी बैजनाथ साह के पुत्र बीपीएससी शिक्षक ललन कुमार, जो कि विभूतिपुर के सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं।
मंदिर प्रशासन ने शादी करते पकड़ा
वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर निवासी ललन तांती की पुत्री सोनी कुमारी जो गढ़पुरा में बीपीएससी शिक्षिका है। दोनों 3 बजे दिन में माता जयमंगला के दरबार पहुंचे। उसके बाद दोनों वहां से हट कर हनुमान मंदिर पर चले गए। कुछ समय बाद ही मंदिर प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली, तब खोजने पर दोनों को हनुमान मंदिर में शादी करते पकड़ा।
मौके पर मौजूद पुलिस पिकेट के सैप ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर दोनों ने अपनी जानकारी दी। दोनों के कागजात की जांच करने पर दोनों बालिग पाए गए। इसके बाद उन्हें मंदिर प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया। मंदिर प्रशासन ने दोनों प्रेमी जोड़े को माता जयमंगला के दरबार में जयमाला, सिंदूर दिला कर आदर्श विवाह करवाया।
लड़के से जब पुलिस जवान ने पूछताछ की तो लड़के ने बताया कि हमलोग कोर्ट में शादी को लेकर प्रक्रिया में हैं। आज लड़की की शादी कहीं और फाइनल होने वाली थी। जिस कारण से आज हम दोनों यहां पर शादी कर लिए। लगभग 5 दिनों के अंदर हम कोर्ट में शादी कर लेंगे।