पूर्णिया : रुपौली विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सांसद पप्पू यादव बीमा भारती को उपचुनाव में अपना समर्थन दे सकते हैं। सांसद पप्पू यादव संसद से अपना शपथ लेने के बाद रुपौली पहुंचे और बीमा भारती से मुलाकात भी किया था। जहां इन दोनों का बीमा भारती के द्वारा बुके देने का फोटो भी सामने आया है।
आपको बता दें कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए राजद प्रत्याशी बीमा भारती, जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह मैदान में है। अगर बीमा भारती को सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिलता है तो दूसरे प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीमा भारती मेरी बेटी जैसी है। मैं इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता से बात कर रहा हूं। जल्द ही फैसला आ जाएगा। जिसे मैं आप लोग के समक्ष रखूंगा।