पूर्णिया : भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल एवं बेटे राजा कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट सोमवार को जारी हो गया। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट की मांग की थी। वारंट जारी होने के साथ ही अवधेश मंडल एवं राजा कुमार की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।
उन्होंने बताया कि दरअसल गिरफ्तार शूटर ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि मामले में प्रयुक्त हथियार को काम खत्म होने के बाद राजा कुमार को सौंप दिया गया था एवं पुलिस अनुसंधान में अवधेश मंडल की संलिप्तता भी साफ हो गयी है। लिहाजा प्रयुक्त हथियार के बारे में जानकारी एवं मामले के पूरी तरह से खुलासे के लिए दोनों पिता- पुत्र की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए अहम है। एसपी ने कहा कि न्यायालय से रिमांड की अनुमति के बाद चारों को आमने-सामने कर पूछताछ की जाएगी।