लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को बिहार में पांच संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर युवा मतदाता हों या फिर फर्स्ट टाइम वोटर्स उनका उत्साह चरम पर है. वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से मतदान की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें लोकतंत्र के महापर्व के विविध रंग देखने को मिले हैं. इसमें जहाँ युवा मतदाता अपनी बार वोटिंग को लेकर जोश से लबरेज दिखे वहीं दिव्यांग की अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य को लेकर पूरी सजगता से खड़े दिखे हैं. इतना ही चलने फिरने से लाचार बुजुर्ग मतदाता को कोई गोद में उठाकर ला रहा है तो कोई कंधा देकर. सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में सुबह के 11 बजे तक 21.11 फीसदी मतदान भी हो चुका है।
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का मतदान को लेकर जोरदार जोश, कोई व्हीलचेयर से आया तो किसी को गोद में उठाकर लाया


Related Post
Recent Posts