बेंगलुरु और चेन्नई के मैच में ऐसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें बनाए कप्तान

IMG 0664

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए हाईवोल्टेज वाला मुकाबला होगा। तो इस मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर ड्रीम11 टीम बना सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एक तरह से नॉकाआउट मैच होने जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि आरसीबी की टीम को नेट रन रेट पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी. ऐसे में अगर आप इस अहम मुकाबले में अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि RCB vs CSK के मैच में कि खिलाड़ियों को चुनकर आप अपने बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं।

कैसी रहेगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?

बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां की छोटी बाउंड्रीज पर बल्लेबाज खूब छक्के-चौके लगाते हैं और जमकर रन बरसाते हैं. चिन्नास्वामी की पिच पर देखा जाता है कि गेंद सीधे बल्ले पर आती है, जो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. लेकिन, खराब मौसम के चलते पिच काफी वक्त से कवर्स के नीचे ढ़की हुई है, जिससे उसके बर्ताव में अंतर देखने को मिल सकता है. अमूमन देखा जाता है कि पिच पर नमी आने के बाद तेज गेंदबाजों को पिच पर अधिक मदद मिलती है. ऐसे में अब इस मैच में तेज गेंदबाज अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

बेंगलुरु और चेन्नई ड्रीम11 टीम प्रिडिक्शन (RCB vs CSK Dream11 Prediction)

कप्तान : ऋतुराज गायकवाड़

उपकप्तान : रचिन रवींद्र

विकेटकीपर : दिनेश कार्तिक

बल्लेबाज : विराट कोहली, रजत पाटीदार, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे

ऑलराउंडर : रवींद्र जड़ेजा, कैमरून ग्रीन

गेंदबाज : मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह

बैंगलुरु और चेन्नई की संभावित प्लेइंग11 

RCB की सभावित प्लेइंग11 : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

CSK की संभावित प्लेइंग11 : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा।