Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेंगलुरु ने दिल्ली को 47 रन से हरा, कायम रखी प्लेऑफ की आस

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
images 31 1

रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को पांच गेंद रहते 47 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों का जीवत रखा है। बेंगलुरु लगातार पांचवीं जीत से पांचवें स्थान पर पहुंच गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने पहले नौ विकेट पर 187 रन बनाए।

उसके बाद गेंदबाजों ने दिल्ली को 19.1 ओवर में 140 रन पर ढेर कर दिया। इस हार से दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। अब उसे मंगलवार को अपने घर में लखनऊ पर बड़ी जीत के साथ अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

अक्षर का अर्धशतक लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसके शीर्ष चार बल्लेबाज 21 गेंद में 30 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। कार्यवाहक कप्तान अक्षर (57) जब तक क्रीज पर थे कुछ आस थी पर उसके आउट होते हुए मैच दिल्ली के हाथ से निकल गया। अक्षर के अलावा होप (29), जैक फ्रेजर (21) और सलाम (10) ही दोहरे अंक तक पहुंचे। बेंगलुरु के लिए यश ने तीन, फर्ग्युसन ने दो जबकि स्वप्निल, सिराज और ग्रीन ने एक-एक विकेट लिया।

पाटीदार-जैक्स की साझेदारी इससे पहले बेंगलुरु के लिए पाटीदार ने 32 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 52 रन की पारी खेलने के अलावा जैक्स (29 गेंद, 41 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की। ग्रीन ने अंत में 24 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए। दिल्ली के लिए सलाम और खलील ने दो-दो विकेट चटकाए। इशांत, मुकेश और कुलदीप को एक-एक सफलता मिली।

मुकेश ने दिया झटका बेंगलुरु ने चौथे ओवर में 36 रन पर दोनों ओपनरों कप्तान डु प्लेसिस (6) और कोहली (27) के विकेट गंवा दिए। डु प्लेसिस ने तीसरे ओवर में मुकेश की गेंद पर जैक फ्रेजर को कैच थमाया। कोहली ने इशांत पर दो छक्के जड़े पर उनकी गेंद पर ही पोरेल को कैच दे बैठे। पाटीदार ने मुकेश पर तीन चौके मारे और अक्षर का स्वागत छक्के के साथ किया।