AccidentBiharKaimur

बेकाबू ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार को रौंदा : इलाज के दौरान हो गई दोनों की मौत

बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया। वहीं मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। फिलहाल मामले की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

दरअसल, भभुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत बेतर-मुंडेश्वरी पथ पर मोकरी गांव के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों व ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई। वहीं मौके की नजाकत देख ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

वहीं, दोनों युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक युवकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी श्रीनिवास राम के 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश और सुरेंद्र राम के 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।

उधर, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए भभुआ गए थे। वहां से वे गांव लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल दोनों के शवों के साथ मोकरी गांव पहुंचे। इस दौरान भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी दलबल के साथ वहां मौजूद थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास