राजेन्द्र सेतु का सड़क मार्ग आज यानी बुधवार की रात 10 बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान केवल इमरजेंसी वाहन ही सेतु से पास कर सकेंगे।
राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग की मरम्मत के दौरान सेतु के स्पेन संख्या-दो के समीप हाथीदह साइड में स्लैब की कंक्रीट ढलाई को लेकर सेतु को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर रेलवे के द्वारा पटना व बेगूसराय जिला प्रशासन को पहले ही पत्र दिया जा चुका है।
राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग की मरम्मत के दौरान सेतु के स्लैब के कंक्रीट कार्य को लेकर 27 दिसंबर यानी बुधवार की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सेतु के सड़क मार्ग पर सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।वाहनों का आवागमन उक्त अवधि में बंद रखने को लेकर रेलवे ने पटना व बेगूसराय जिला प्रशासन को पत्र भी भेजने की बात है। पुल की मरम्मत करा रही एसपी सिंगला एजेंसी के अधिकारी के अनुसार सेतु के हाथीदह साइड में स्पेन संख्या दो के समीप 122 मीटर लंबा पश्चिम साइड से कंक्रीट का कार्य किया जाना है।