पटनाः बिहार के बेगूसराय में बच्चों को लेकर हुए मामूली विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि एक महिला ने ही दूसरी महिला को मौत के घाट उतारा है। दरअसल, बच्चों के विवाद को लेकर एक जेठानी ने अपनी देवरानी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव की है। जहां घर में बच्चों के मामूली झगड़े को लेकर गोतनी नाम की महिला ने नाराज होकर अपनी ही देवरानी रूबी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को घर में ही बंद कर सभी ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं इस घटना का पता चलते जब रूबी के मायके वाले ससुराल पहुंचे तो देखा कि रूबी घर में मृत पड़ी थी और सभी लोग घर छोड़कर फरार थे। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और साथ ही आरोपी महिला गोतनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।